रेलवे ने की बड़ी कार्रवाई,डेमू पैसेंजर ट्रेन में Fire लगने की उच्च स्तरीय जांच शुरू sagar tv news
एमपी के इंदौर से रतलाम जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लगने के मामले में रेलवे की उच्च स्तरीय समिति जांच करेगी जिसके लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलवे मंडल द्वारा विशेष जांच दल का गठन किया गया है, रविवार को इंदौर से रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगी थी जिसके बाद जांच दल का गठन किया गया है। इंदौर स्टेशन से फतेहाबाद होते हुए रतलाम की और जा रही डेमू ट्रेन हादसे की शिकार हो गई थी जहां रविवार को सवा पांच बजे रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रीतम नगर और रुणिजा रेलवे स्टेशन के बीच इंजन से धुंआ निकलने लगा जहां लोको पायलट ने तुरन्त गाड़ी रोक दी ।
जिसे इस हादसे के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने आगे के रूट के लिए रद्द कर दिया, ट्रेन के रुकने के बाद लोको पायलट ने नीचे उतरकर देखा तो इंजन के नीचे से आग की लपटें उठती दिखीं। पायलट ने सबसे पहले आवाज लगाकर यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। इसके बाद ग्रामीणों ने खेत के बोरिंग से इंजन की आग बुझाई। घटना के बाद इंदौर से होकर रतलाम जाने वाला ट्रैक करीब सवा तीन घंटे बंद रहा, और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि इंदौर से रतलाम और भीलवाड़ा जाने वाली डेमू ट्रेन में एक साल के भीतर दस बार आग लगने की घटना सामने आ चुकी है जिसे देखते हुए रतलाम तेल मंडल ने विशेष जांच दल का गठन किया है जो बार बार होने वाले हादसे के मामले जांच करेगी साथ ही डेमू ट्रेन के कोच और इंजन की भी जांच की जाएगी। इस मामले में जांच दल आज से जांच के लिए रवाना हो चुका है और एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।