BJP नेता से चाय की दुकान पर 2 हजार रुपए लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा | sagar tv news |
एमपी के खंडवा में आज फिर इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करके ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा के अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष से मांगलिक भवन की दूसरी क़िस्त जारी करवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत। खंडवा में तीन दिन पहले भी इंदौर लोकायुक्त ने केंद्रीय जीएसटी के सुपरिंटेंडेंट को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। आज फिर खंडवा में लोकायुक्त कार्रवाई हुई है।
खंडवा जनपद पंचायत के गेट पर चाय की दुकान में रिश्वत लेते पकड़ा है। ग्राम बमनगांव अखाई के रोजगार सहायक राजू हिरवे ट्रैप हुआ है। मंडल अध्यक्ष बंसत भगोरे ने बताया कि पत्नी जनपद सदस्य है। पार्टी के बैठक में कई बार अनुसूचित जाति के लिए गांव में एक मांगलिक भवन बनाने की मांग की थी। हाल ही में सांसद निधि से पांच लाख रुपए का मांगलिक भवन स्वीकृत हुआ था। पहली किश्त 50 हजार रुपए आने पर काम शुरू करवाया गया। अब दूसरी किश्त मिलना थी।
इसके लिए रोजगार सहायक राजू हिरवे ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। रविवार को राजू को कहा की दूसरी किश्त डलवा दो, तो वह रुपए मांगने लगा। इसके बाद राजू की शिकायत इंदौर लोकायुक्त में कर दी। आज जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर 2 हजार रूपए लेकर आया था।
लोकायुक्त ने रुपये लेते पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि रोजगार सहायक राजू हिरवे को जनपद पंचायत कार्यालय के पास चाय की दुकान पर 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।