सागर-पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के बेटे अविराज सिंह का भाजपा युवा सम्मेलन में जलबा
बीना के एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी का युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर खुरई विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के पुत्र अविराज सिंह शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज जब देश के सभी विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा संतुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। अविराज सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत बीना के पूर्व मंत्री स्व. सुधाकर राव बापट का जिक्र करते हुए की। उन्होंने स्व. बापट को अपने दादा जी की तरह मानते हुए चरण वंदन किया।
उन्होंने कहा कि खुरई और बीना में आज जो भाजपा का सशक्त रूप है, उसे संवारने का श्रेय स्व. बापट जी को ही जाता है। उन्होंने बीना में अपने स्वागत और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे जीवन भर क्षेत्र के लोगों के दुख-सुख में खड़े रहेंगे।अविराज सिंह ने सम्मेलन में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने भाषण में यह बात कही थी कि भारत, जिसकी प्राचीन सनातन संस्कृति विश्व में विशिष्ट है, दुनिया का सबसे युवा देश है, और वे एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने का प्रयास करेंगे।
अविराज ने अपने प्रेरणास्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय, स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया। पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धांत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य, पशु, वृक्ष सभी में एकात्मता है, और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दो प्रधान, दो निशान, दो विधान के खिलाफ आवाज उठाई और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हटाकर भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया। अविराज सिंह ने युवाओं को सफलता के पांच सूत्र बताए
1. माता-पिता का आशीर्वाद सदा साथ रखें। 2. धैर्य रखें लेकिन उसकी सीमा निर्धारित होनी चाहिए। 3. हर परिस्थिति अच्छे के लिए होती है। 4. आलोचकों को भी प्रेम और सम्मान दें। 5. आपके प्रारंभ से यह तय नहीं होता कि आप किस ऊंचाई पर पहुंचेंगे।
हर सूत्र को सिद्ध करने के लिए उन्होंने महापुरुषों के जीवन से उदाहरण भी साझा किए। अविराज सिंह सागर से बीना तक सैकड़ों वाहनों और बड़ी संख्या में आए युवाओं के साथ पहुंचे थे। बीना में अविराज का स्वागत, आभार व्यक्त किया