Sagar-इस दुकान से बिना पैसे के मोबाइल घर ले जाएं,जानिए क्या है दिवाली महाऑफर | sagar tv news |
दिवाली और धनतेरस पर मोबाइल खरीदने का सुनहरा मौका आया है जहां आप बिना पैसे के भी मोबाइल खरीद सकते हैं जी हां सही सुना आपने बिना पैसे दिए आप मोबाइल खरीद सकते हैं 0% फाइनेंस, 0% ब्याज, 0% प्रोसेसिंग फीस और 0 % डाउन पेमेंट पर तो देर किस बात की है जल्दी आए सागर के पर कोटा पर स्थित सिटी मोबाइल पर, जहां किसी भी तरह के किसी भी कंपनी के डेबिट कार्ड पर आप 10000 से लेकर 1 लाख तक का फोन आसन किस्तों के साथ फाइनेंस करवा सकते हैं
सिटी मोबाइल के संचालक रोहित गुप्ता ने बताया कि धनतेरस और दीपावली पर मोबाइल कंपनियों के द्वारा कई तरह के ऑफर निकाले गए हैं 0% पर फाइनेंस होने के बाद भी 20% तक का कैशबैक दिया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके पास किसी भी तरह का डेबिट कार्ड है तो बिना पैसे के ही मोबाइल खरीदने आए इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होगी,
वहीं इसके अलावा अगर आप वीवो के फोन के साथ वीवो के ओरिजिनल गिफ्ट रियलमी के मोबाइल के साथ रियलमी के ओरिजिनल गिफ्ट ओप्पो के फोन के साथ ओप्पो ओरिजिनल गिफ्ट दिए जा रहे जिनका कोई चार्ज नहीं लगेगा