खाई में जा पहुंची ट्रैक्टर-ट्राली, दो लोग नहीं पहुंच पाए अपने घर और 12 लोग पहुंचे अस्पताल
खाई में जा पहुंची ट्रैक्टर-ट्राली, दो लोग नहीं पहुंच पाए अपने घर और 12 लोग पहुंचे अस्पताल
मध्य प्रदेश में रविवार की सुबह बैतूल में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली खाई में गिर गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। यह सभी मजदूर दीपावली मनाने के लिए कन्याकुमारी से सुबह 4 बजे बैतूल लौटे थे। बताया जा रहा है कि ये मजदूर बैतूल स्टेशन से पहले पैदल चल कर कमानी गेट तक पहुंचे और फिर वहां से ट्रैक्टर-ट्राली में बैठ कर के अपने गांव जा रहे थे। दुर्घटना रानीपुर रोड पर बंजारी माई मंदिर के पास हुई।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को खाई से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा। घटना में जान गंवाने वाले मजदूर सारणी थाना क्षेत्र के बाकुड़ और दुलारा गांव के निवासी थे। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि सभी मजदूर कन्याकुमारी में काम कर रहे थे और दीपावली के अवसर पर अपने गांव लौट रहे थे। वहीं घायल मजदूर नंदराम ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था और कई बार मना करने पर भी उसने ध्यान नहीं दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई।