Sagar-पैसे मांगने वाला पटवारी सस्पेंड,बुल्डोजर रुकवाने के एवज में मांगे थे | sagar tv news |
सागर जिले में 20 हजार रूपये मांगने वाले पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है, पटवारी के द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई को रुकवाने के एवज में पैसे मांगे गए थे, जिसका वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम ने निलंबन की कार्रवाई की है, मामला बीना के भानगढ़ गांव का है जहां अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। शिकायत के आधार पर तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पटवारी अवध असाटी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोकने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
शिकायत के बाद कुछ दिनों पूर्व तहसीलदार सुनील शर्मा ने पटवारी के साथ निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। अतिक्रमण हटाने के साथ ही भगवत पटेल को उनके खेत तक जाने का रास्ता दिया गया था। इसके बाद दूसरे पक्ष से प्रताप सिंह पटेल के भतीजे केशव पटेल ने पटवारी से बात की और इस दौरान पटवारी से अतिक्रमण हटाने के बदले में सामने वाले पक्ष ने कितने रुपए देने की बात पूछी।
जिस पर पटवारी 30 हजार रुपए देने की बात कर रहा है। साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने बदले 20 हजार रुपए मांगे। साथ ही पार्टी के लिए खर्चा करने की बात कही और मुर्गा खाने की बात कहते हुए पटवारी वीडियो में नजर आ रहा है।
प्रशासन ने प्रताप पटेल के कब्जे से करीब दो एकड़ शासकीय भूमि मुक्त कराई है और इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम शिकायत की है। किसान का आरोप है कि बिना सूचना के कार्रवाई की गई है