Sagar-फ़िल्मी स्टाइल में पीछा कर तेंदूपत्ता से भरा पिकअप पकड़ा,दो आरोपी गिरफ्तार | sagar tv news |
सागर जिले के राहतगढ़ में वन विभाग की टीम ने फ़िल्मी स्टाइल में पिकअप वाहन को पकड़ा, जिससे अवैध तेंदूपत्ता जप्त किया गया है, साथ ही दो आरोपियों को भी पकड़ने में सफलता हसिल की है, मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि राहतगढ़ नगर से एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से तेंदूपत्ता का परिवहन किया जा रहा है, जो वीना की तरफ जा रही है,
इस दौरान रेंजर दिनेश कौशल ने अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार तस्दीक की , तो पाया कि एक महिंद्रा पिकअप क्रमांक UP 94 C 0872 से तेंदूपत्ता का परिवहन किया जा रहा है, कई किलोमीटर दूर तक पिकअप वाहन का पीछा किया, पीछा करने के दौरान बाहन चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, टीम ने मेहनत के बाद खुरई बीना रोड पर घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोका,
इस दौरान वाहन में सवार दो आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन, विभाग ने आरोपियों को भी पकड़ लिया और वाहन को वन विभाग कार्यालय लेकर पहुंचे, जानकारी देते हुए रेंजर दिनेश कौशल ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन से अवैध रूप से तेंदूपत्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर तेंदूपत्ता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है