Sagar-चलते चलते मालगाड़ी के हुए दो टुकड़े,विभाग में मची खलबली,जानिए क्या हुआ | sagar tv news |
सागर में कटनी-बीना रेलखंड के तीसरे ट्रैक पर कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। घटना ठाकुर बाबा रेलवे फाटक और सुमरेरी रेलवे स्टेशन के बीच की है। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी का एक हिस्सा करीब 100 मीटर आगे निकल गया। मालगाड़ी में सबसे पीछे के केबिन में ड्यूटी पर तैनात मालगाड़ी मैनेजर ने वॉकी-टॉकी से लोको पायलट को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल ट्रेन को रोक दिया। इसकी जानकारी लगते ही सीएंडडब्ल्यू स्टाफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, आगे के हिस्से को इंजन के साथ खुरई स्टेशन पर खड़ा किया गया है।
40 वैगन की मालगाड़ी सिंगरौली से कोयला लोड कर झांसी जा रही थी। कपलिंग टूटने के बाद तीसरी रेलवे लाइन पर रेल ट्रैफिक बंद हो गया है। हालांकि, इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।
कोयले से भरी डबल मालगाड़ी में करीब 112 डिब्बे थे। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी में एक इंजन से 56 डिब्बे जुड़ थे और दूसरे इंजन से 56 डिब्बे जुड़े हुए थे। इस तरह से कुल 112 वैगन थे। इसमें दूसरी मालगाड़ी के 38 डिब्बे अलग हो गए। कपलिंग, ट्रेन के डिब्बों को आपस में जोड़ने का तरीका है। कपलिंग, ट्रेन के हर छोर पर होती है। कपलिंग को कोच से जोड़ने वाले उपकरण को ड्राफ्ट गियर या ड्रॉ गियर कहते हैं। यह उपकरण, कपलिंग के खिंचाव और ट्रेन के त्वरण (Acceleration of Train) को सहन करता है।