Sagar- बस स्टैंड के पास से पकड़ी 27 हजार की अवैध शराब, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Sagar- बस स्टैंड के पास से पकड़ी 27 हजार की अवैध शराब, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सागर की मंडीबामोरा पुलिस ने बस स्टैंड के पास से एक आरोपी को 64 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बीना एसडीओपी नितेश पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस के लिए मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडीबामोरा में बस स्टैंड के पास लक्ष्मन कुचबंदिया अपने घर के आंगन में अवैध शराब रखे हुए है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो लक्ष्मन के आंगन में दो नीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बा में अवैध शराब जमीन के अंदर दबी मिली। डिब्बा खोदकर बाहर निकाले गए,
जिसमें कुल 260 पाव शराब मिली, जिसकी कीमत 26 हजार रुपए है। इसके अलावा 18 लीटर कच्ची शराब कीमत 1800 रुपए भी जब्त की है। पुलिस ने कुल 64 लीटर कार्रवाई में जब्त की है, जिसकी कीमत 27 हजार 800 रुपए है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
कार्रवाई में आगासौद थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल, चौकी प्रभारी मनोज राय, प्रधान आरक्षक सुशील सिंह चौहान, संजय सिंह राजपूत, आरक्षक धीरेन्द्र राजावत, जितेन्द्र गुर्जर, युधिष्ठिर रजक, धर्मेन्द्र दांगी, सैनिक कैलाश दुबे शामिल थे।