सागर की फायर फाइटिंग बाइक,आग बुझाते दिखी नहीं और फिर चल गई 6018 किमी | sagar tv news |
जनवरी 2023 में आने के बाद से ही सागर नगर निगम में नजर नहीं आने वालीं चारों फायर फाइटिंग बाइक गुरुवार को निगम कार्यालय में खड़ी दिखीं। महापौर और एमआईसी सदस्यों के आपत्ति जताने के बाद भी इन बाइकों को निगम कार्यालय पहुंचने में पूरे 24 घंटे लग गए। इनमें से एक बाइक 6018 किलोमीटर चली मिली। इस गाड़ी के हूटर, रिफ्लेक्टर, विंड शील्ड गायब मिले। जबकि फायर एस्टिंग्यूशर सहित अन्य उपकरण तक बदले हुए थे। जबकि तीन अन्य की मीटर रीडिंग 156, 885 और 1176 किलोमीटर मिली है।
ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि यह फायर फाइटिंग बाइक शहर में किसी आग को बुझाने के लिए तो पहुंची नहीं, फिर 6000 किलोमीटर तक कैसे चल गईं। ऐसे में इनके निजी उपयोग को लेकर अंदेशा जताया जा रहा है। मामले में एमआईसी के निर्देश पर फायर प्रभारी सईदउद्दीन कुरैशी को नोटिस जारी हो रहा है, जिसमें उनसे सभी गाड़ियों की लॉगबुक भी मांगी जाएंगी निगम के वाहन कब, कितना, कहां चले, इसका रिकॉर्ड लॉगबुक में रहता है।
उनमें ईंधन कब-कितना डला, यह भी इसी से पता चलता है। ऐसे में लॉगबुक से यह पता चलेगा कि जो गाड़ी 6000 किलोमीटर तक चल चुकी है, उसमें कब-कब कितना ईंधन, किस काम के लिए लगा। फायर बाइक को सिर्फ आग पर काबू पाने के समय ही चलना था। इन सबका जवाब लॉगबुक से ही मिलेगा, परंतु एमआईसी द्वारा आपत्ति जताने के बाद बाइक तो पहुंचीं लेकिन लॉगबुक अब तक नहीं आ सकी हैं। महापौर और एमआईसी सदस्य जब बैठक के बाद बाहर निकले तो निगमायुक्त के साथ उन्होंने बाइक देखीं। महापौर ने बताया कि लॉगबुक नहीं दिखाई गई। इसे उपलब्ध कराने को कहा है ताकि सबकुछ साफ हो सके।
महापौर संगीता तिवारी का कहना है कि यह शहरहित से खिलवाड़ का मामला है। संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एमआईसी सदस्य अनूप उर्मिल का कहना है कि हमने बाइक बुलाने को कहा तो फायर अधिकारी ने कहा एक गाड़ी बिगड़ी हुई है। फिर कहा सुधरने डली है, फिर कहा बैटरी खराब है। यह सब विरोधाभाषी बयान हैं। एमआईसी सदस्य राजकुमार पटेल ने बताया कि मौके पर दो गाड़ियां चालू ही नहीं हुईं।
किसी में सिलेंडर तो किसी में कोई अन्य सामान नहीं था, यह आपत्तिजनक है। 1 मई 2022 को तत्कालीन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी की ओर से सागर में तैनाती के लिए विभिन्न क्षमताओं की 4 फायर ब्रिगेड तथा 4 बुलेट मोटरसाइकिल वाली फायर फाइटिंग बाइक का लोकार्पण किया था। तब कहा गया था कि यह फायर ब्रिगेड का विविध क्षमताओं वाला दस्ता सागर शहर की तंग गलियों और सघन बाजारों में भी जरूरत पड़ने पर अपनी सेवाएं दे सकेगा। हालांकि इसके बाद कब, कहां चलीं, नगर निगम द्वारा इनकी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। न ही इनकी उपयोगिता बताई।