सीएम डॉ मोहन यादव का रोड शो BJP प्रत्याशी नामांकन से पहले,वीडी शर्मा हुए शामिल | sagar tv news |
एमपी के बुधनी और विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन से पहले भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा आयोजित हुई। विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन से पहले रोड शो में सीएम डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास रावत रथ पर सवार हैं। ये रोड शो विजयपुर सामुदायिक अस्पताल से सुनवई तिराहे तक निकाला गया।
विजयपुर में कुछ ही देर में रोड शो खत्म होने वाला है। इसके बाद गणेश महाविद्यालय परिसर में सभा होगी।सीएम यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। रथ पर सवार होकर सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा भाजपा प्रत्याशी रामनिवास राावत का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे। वहीं बुधनी विधानसभा में उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के नामांकन से पहले सभा हुई।
सभा में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 25 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है। बुधनी में प्रचार के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की गाड़ी में गेहूं और धान की पोटली रहेगी। उससे वे लोगों को संदेश देंगे कि आपके विधानसभा क्षेत्र के शिवराज सिंह चौहान देश के कृषि मंत्री बने हैं।
लेकिन, उन्होंने गेहूं के दाम 2700 रुपए नहीं किए और जनता से छूट बोला है। जीतू पटवारी ने कहा है कि अगर बुधनी की जनता पूरे प्रदेश के किसानों का भला चाहती है तो इस पोटली को देखो और वोट करो। जहां तक विजयपुर का सवाल है वहां भी लोग खोटे सिक्के से सवाल पूछ रहे हैं। दोनों सीटें कांग्रेस जीतेगी।