Sagar-फैंसी ज्वेलर्स पर सस्ता सोना उमड़ी ग्राहकों की भीड़,मेकिंग चार्ज पर भी पुष्य नक्षत्र का तोहफा!
Sagar- फैंसी ज्वेलर्स पर सस्ता सोना उमड़ी ग्राहकों की भीड़, मेकिंग चार्ज पर भी पुख नक्षत्र का तोहफा !
गुरु पुष्य नक्षत्र में सोना चांदी खरीदने का बड़ा महत्व है गुरुवार को दिनभर सागर की ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई, सागर की फैंसी ज्वेलर्स पर सोने के दाम कम होने के साथ मेकिंग चार्ज पर भी छूट दी जा रही थी, जिसकी वजह से ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंचे और जमकर सोने चांदी के गहनों की खरीदी की, इसके साथ ही फैंसी ज्वेलर्स पर आने वाले हर ग्राहक के लिए निश्चित उपहार भी दिया गया,
फैंसी ज्वेलर्स के संचालक आशीष जैन ने बताया कि वह हॉलमार्क पर सोने चांदी के जेवर बेचते हैं हमारी शॉप पर आने वाले ग्राहक केवल धनतेरस दिवाली ही नहीं 12 महीने खरीदी पर निश्चित उपहार पाते हैं उन्होंने बताया कि शोरूम में स्वर्ण रजत और डायमंड ज्वेलरी की अनुपम श्रृंखलाएं हैं ट्रेड के अनुसार जेवर तैयार किए जाते हैं और हंड्रेड परसेंट वापसी की गारंटी पर बिक्री की जाती है, सोने के जो दाम चल रहे हैं, उससे कुछ कम दाम में जेवर बेच रहे साथ ही कुछ परसेंट की छूट मेकिंग चार्ज में भी दे रहे हैं ताकि ग्राहक को न्यूनतम रेट में अपने मन पसंद की चीज ले सके,