Sagar - जख्मी कोबरा पहुंचा अस्पताल, लोग बोले ईलाज कराने खुद ओपीडी में घुसा
सागर में कोबरा को लेकर एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कोबरा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में घुस गया, इतना ही नहीं वह रेंगते रेंगते ओपीडी में भी पहुंच गया था जिसकी वजह से कैंपस में दहशत का माहौल हो गया, सुरक्षा कर्मियों ने वहां मौजूद लोगों को हटाया और जब कोबरा को पकड़ा गया तो वह जख्मी हालत में मिला है इसके बाद मेडिकल कॉलेज में मौजूद लोग इस तरह की चर्चाएं करने लगी की जान बचाने की आस में सांप अस्पताल में आया था और अपना इलाज कराने ओपीडी में पहुंच गया था, खैर जो भी हो कोबरा के पकड़े जाते ही सभी ने राहत की सांस ली थी
दरअसल बुधवार की रात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 4 फीट लंबा कोबरा पकड़ा गया है सुरक्षा कर्मियों ने और फर्स्ट फ्लोर पर रेलिंग से झांक रहे लोगों ने कोबरा को अंदर आते हुए देखा था जिसकी वजह से अपरा तफरी मच गई थी, इसके बाद अकील बाबा को सूचना दी गई थी उन्होंने अपने बेटे असद को मौके पर भेजा था, करीब 10 मिनट की मशक्कत से उसका रेस्क्यू कर पकड़ा था,
असद खान ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का है। वह करीब 4 फीट लंबा है। सांप जख्मी हालत में था। जिसे देख लग रहा है कि अस्पताल में पहुंचने से पहले उस पर नेवलों ने हमला किया होगा। वह जान बचाकर अस्पताल की ओपीडी में पहुंच गया होगा। रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पकड़ लिया है। कोबरा को जंगल में छोड़ा जाएगा।