सागर में दिव्यांग शिविर चढ़ा अव्यवस्था की भेंट,सीईओ ने इस मामले में बात करने से किया मना
सागर जिले के बंडा के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा बंडा के जनपद पंचायत परिसर में दिव्यांगजनो के लिए कृत्रिम अंग, उपकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत एवं नगर परिषद बंडा और शाहगढ़ के दिव्यांग शामिल हुए। जनपद पंचायत द्वारा पर्याप्त व्यवस्था ना करने के कारण दिव्यांग जन परेशान होते रहे।
यहां तक कि पानी के जो कैम्पर मंगाए गए थे वो दोपहर तक खाली हो चुके थे। जिस कारण दिव्यांग पानी के लिए परेशान देखे गए। बंडा एवं शाहगढ़ दोनों तहसीलों का संयुक्त शिविर होने के कारण तय था कि भीड़ होगी लेकिन जनपद पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान ना देने के कारण कई दिव्यांग भीड़ में कुचले भी गए।
वहीं सीईओ द्वारा व्यवस्थाओं के लिए जो पत्र जारी किया गया था उसमें स्वल्पाहार भी लिखा हुआ था लेकिन इसकी व्यवस्था कहीं दिखाई नहीं दी। वहीं सीईओ ने मीडिया से कोई भी बात करने से मना कर दिया।