सागर में खाद की समस्या को लेकर गरजे कांग्रेस के पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी | sagar tv news |
सागर जिले की बंडा के विधान सभा के किसानो को डी ए पी खाद ना मिलने के कारण किसान परेशान हैं। जिसकों लेकर बंडा में पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इसके पूर्व मंडी परिसर में सभा के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संबोधित भी किया। वहीं ज्ञापन के माध्यम में मांग की गई है कि वर्तमान में रवि फसलों की बुवाई का समय चल रहा है जिसके लिए डीएपी खाद की आवश्यकता होती है।
लेकिन किसानों को डी ए पी खाद ना तो सोसायटीयो के माध्यम से मिल रहा है ना ही डबल लॉक से प्रदान किया जा रहा है । खाद कहीं उपलब्ध नहीं है। जिससे किसान फसलों की बुवाई बिना खाद के मजबूरी में कर रहे हैं। जिससे फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा । बाजार में नकली खाद दुगने दाम पर बिक रहा है जिसकी जांच कर अति शीघ्र कार्यवाही की जाए। साथ ही कहा गया है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में डी ए पी खाद अति शीघ्र उपलब्ध करवाया जाए यदि समय से खाद उपलब्ध नहीं होता है तो किसानों के हित में समस्त कांग्रेस जन किसानों के साथ आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगे।