Sagar -सड़क से सोने की पुड़िया ढूंढने वाली पुलिस तीन दिन में थार कार का पता नहीं लगा पाई
Sagar -सड़क से सोने की पुड़िया ढूंढने वाली पुलिस तीन दिन में थार कार का पता नहीं लगा पाई
सागर शहर में स्मार्ट सिटी और पुलिस के कितने कैमरे लगे हैं कि अगर किसी की छोटी से छोटी चीज गिर जाए तो पुलिस उसे आसानी से खोज कर मालिक तक पहुंचा देती है लेकिन यह कैमरे एक्सयूवी जैसी कार को तीन दिन में भी नहीं चल पाए हैं दरअसल 55 घंटे पहले रात करीब 1:00 एक नशे में धुत्त चालक कोतवाली की घाटी पर दुकान के बाहर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए भाग गया था इसकी चंद कदम की दूरी पर कोतवाली पुलिस के कैमरे लगे हुए हैं इसके बाद यह सराफा बड़ा बाजार मोती नगर होते हुए निकाला है
लेकिन पुलिस अभी तक उसे ट्रेस नहीं कर पाई है वही जिस युवक को कार ने कुचला था उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके सिर में चोट आई है युवक का नाम अभिषेक सोनी बताया जा रहा है लेकिन वह लौट कर वापस आ गया है, तीन दिन होने के बाद ही पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है की यह गाड़ी किसकी थी, जबकि एक बार सोने की पुड़िया सड़क पर गिर गई थी, जिसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ढूंढ कर मालिक तक पहुंचा दी थी लेकिन इतनी बड़ी कार के बारे में पता नहीं लगा पाना कई सवालों को जन्म देता है,
पुलिस का कहना है कि जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी उसकी फुटेज मोती नगर चौराहे के पास से भी मिले हैं यह लहराते हुए बड़ा बाजार इलाके से उस रात निकली थी,
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात थार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कार की पहचान की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ सुराग मिले हैं