Sagar - एलिवेटेड कॉरिडोर से आई बुरी खबर, 24 घंटे से युवक की सर्चिंग कर रही थी पुलिस
सागर के लाखा बंजारा झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर से फिर एक बुरी खबर सामने आई है शनिवार की सुबह एक युवक तालाब में उतारते हुए मिला है, इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई पुलिस के द्वारा उसकी डेड बॉडी को तालाब से बाहर निकलवाया गया मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे एक युवक ने अचानक एलिवेटेड कॉरिडोर से चलांग लगा दी थी कुछ समय तक तैरते हुए दिखाई दिया था लेकिन फिर गायब हो गया था प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस सुबह से लेकर शाम तक उसकी तलाश करती रही थी लेकिन उसे समय ऐसा अंदेशा जताया जा रहा था कि हो सकता है कि युवक तैर कर जानता हो तो वह बाहर निकल गया हो या फिर डूब गया हो जिसकी सर्चिंग की जा रही थी वहीं शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी थी एलिवेटेड कॉरिडोर पर इस साल किया है नवी घटना है जिसमें पांच लोगों की जान जा चुकी है हालांकि खबर लेकर जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है
निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एलिवेटेड कॉरिडोर पर जाली लगाने या फिर अन्य तरह से सुरक्षित करने को कहा था। इस तरफ निगम ने अभी तक ध्यान नहीं दिया। यहां आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे। जिससे कि तालाब में कूदने वाले की पहचान हो सके या फिर यह पता लग सके कि वह खुद बाहर निकलकर चला गया। ऐसे में पुलिस और रेस्क्यू टीम का समय भी बर्बाद हो रहा है।