Sagar - खाद का संकट, भड़के किसान, किसानों ने मंडी का गेट बंद किया, नोटिस लगा दिया खाद नहीं मिलेगी
सागर जिले के खुरई की कृषि उपज मंडी में डीएपी खाद के लिए गुरुवार से इंतजार कर रहे किसान शुक्रवार सुबह उस समय भड़क गए, जब दीवार पर एक नोटिस लगा दिया गया कि आज खाद नहीं मिलेगी। इससे खाद की आस में पूरी रात खुले में बिताने वाले किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी और मंडी का मेन गेट बंद कर दिया। करीब ढाई घंटे तक प्रदर्शन चला। इससे खुरई-पठारी रोड पर वाहनों की करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। इसकी सूचना पर तहसीलदार यशवर्द्धन सिंह, नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी और पुलिस अधिकारी पहुंच गए। तहसीलदार ने किसानों से कहा कि अभी खाद नहीं है,
जब आएगी तो बांटी जाएगी। इस दौरान किसानों का कहना था कि भले ही अभी खाद नहीं है, लेकिन उन्हें टोकन बांट दिए जाएं, ताकि जब खाद आए तो उन्हें सबसे पहले दी जाए। तहसीलदार ने टोकन बांटने का आश्वासन दिया, तब किसानों ने मेन गेट खोला। नगदा गांव के किसान दीपक सिंह, गोलनी गांव की महिला किसान रामवती अहिरवार, रामसखी अहिरवार, बांगची गांव के किसान भूपेंद्र पटेल ने बताया कि खाद के लिए वितरण केंद्र के बाहर गुरुवार रातभर से सो रहे थे। सोचा था शुक्रवार सुबह खाद मिल जाएगी, लेकिन सुबह कृषि विभाग ने नोटिस चस्पा कर दिया कि आज खाद नहीं मिलेगी। यही जानकारी रात में चस्पा कर दी जाती तो हम रातभर खुले में क्यों सोते। दो-तीन दिन से खाद के लिए खुरई कृषि उपज मंडी आ रहे हैं। भूखे-प्यासे किसान खाद के लिए रोज