नदी में अचानक आई बाढ़ में और फिर कन्हान नदी में दो महिलाएं | sagar tv news |
एमपी के छिंदवाड़ा जिले के के दमुआ में आज तेज बारिश होने के कारण कन्हान नदी में बाढ़ आ गई इसी बीच हनुमान दफाई, हर्रा वन के पास दो महिलाएं नदी के बहाव में फस गई । दोनों महिलाएं नदी के बीच चट्टान पर सुरछित बैठी हुई है ।
बताया जा रहा है कि महिलाएं नदी पार कर रही थी तो अचानक बाढ़ आ गई जिसके बाद वो नदी के बीच चट्टान पर बैठ गई । इसकी सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण ओर प्रशासनिक अमला सहित रेस्क्यू टीम मोके पर पहुच गया है । अभी रेस्क्यू जारी है ।