पुलिस ने अगर अभी भी ध्यान नहीं दिया तो हो सकती है कभी भी बड़ी अनहोनी || SAGAR TV NEWS ||

 

 

दमोह जिले के पथरिया में लोग अतिक्रमण न हटने से खासे परेशान हैं। एक तरफ मुख्य मार्गों में चारों तरफ सकरापन तो वहीं दूसरी ओर नगर के मुख्य मार्गों से भारी भरकम वाहनों की भरमार दिन रात रहती है। इसकी मुख्य वजह है की सागर से दमोह रोड पर पढ़ने वाला टोल नाका, दरअसल चार पहिया वाहन चालक,ट्रक,डंपर पेट्रोलिम ऑयल के टैंकर चालक अपना टोल टैक्स बचाने के चक्कर में पथरिया बाईपास से होकर दमोह की ओर जाते हैं। जिससे भारी भरकम वाहनों को 1000 से 1500 टोल टैक्स की बचत होती है। इस टोल टैक्स को बचाने के लिए 15 किलोमीटर ज्यादा सफर करके दमोह के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। लेकिन आये दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। और कई बार तो हादसे भी हुए हैं। इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। रात के समय बड़े वाहनों की संख्या और भी बढ़ जाती है। पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।


By - Aftab Khan (Pathriya,Damoh,MP)
22-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.