5 लाख 40 हजार रुपये के 800 लीटर नकली घी को अमानक घोषित,आई जांच रिपोर्ट | sagar tv news |
दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही मिलावटखोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जहां असली के नाम पर मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री बड़ी मात्रा में की जा रही है। पिछले दिनों खाद्य विभाग ने मिलावटी घी की आशंका में एक गोदाम पर छापा मारा था। और वहां से सैंपल लिए थे। जिसकी रिपोर्ट में घी में मिलावट पाई गई है। जिस पर खाद्य विभाग कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने पिछले महीने इंदौर के जूनी इंदौर इलाके में छापामार कार्रवाई की थी।
जहां से राजस्थान की एक घी निर्माता फर्म बाल गोपाल डेरी प्रोडक्ट्स, रणपुर, कोटा द्वारा घी को इंदौर के संचार नगर स्थित मार्केटिंग फर्म श्री कुबेर इंटरप्राइजेस के माध्यम से बेचा जा रहा था। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची तो संचालक के पास शहर में खाद्य पदार्थ विक्रय का कोई लाइसेंस नहीं मिला। संचालक ने झाबुआ के पते का लाइसेंस दिखाया। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सैंपल लेकर सैंपल जांच के लिए भेजे थे। जहां से सैंपल फेल हो गए हैं।
जिसमें करीब 5 लाख 40 हजार रुपये के 800 लीटर घी को अमानक घोषित कर दिया गया है। फिलहाल अभी दो नमूनों की रिपोर्ट विभाग को मिली है। जिसमें घी अमानक स्तर का पाया गया। घी में अन्य तेल मिला है। अभी तीन नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है।