Sagar - झोपडी से बदबू आने पर बुलाई पुलिस, जो दिखा किसी को यकीन नहीं हुआ
Sagar - झोपडी से बदबू आने पर बुलाई पुलिस, जो दिखा किसी को यकीन नहीं हुआ
सागर जिले बंडा थाना क्षेत्र से एक बार फिर महिला के मर्डर होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है, घटना बरा चौकी के कंदवा गांव की है, जहां हाई स्कूल के पीछे बनी एक झोपडी में करीब 3 दिन पुरानी डेड बॉडी मिली है, इसकी सूचना मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई, मौके पर भीड़ जमा हो गई, पुलिस भी मौके पर पहुंची, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी शिखा सोनी ने बण्डा थाना प्रभारी नसीर फारुखी और चौकी प्रभारी धर्मेंद्र लोधी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया,
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कंदवा के ग्वारीघाट मोहल्ला में एक महिला की बॉडी मिली है जिसकी पहचान 35 वर्षीय जमनी उर्फ सविता धानक के रूप में की गई है बताया गया की इस इलाके में अचानक तेज बदबू आने लगी थी, यहां से गुजरने वाले लोगो ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए उन्होंने ग्राम कोटवार की इसकी जानकरी दी फिर पुलिस को सूचना भेजी गई, वहीं एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया हैं कि यह मर्डर का मामला लग रहा है घटना की जांच की जा रही है।