Sagar-Nuxus इलेक्ट्रिक स्कूटर की धमाकेदार लॉन्चिंग,130Km की रेंज और कीमत है इतनी
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के वजह से बहुत से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रूख कर रहे हैं। जिसमें से ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं। जिसका फायदा नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी उठा रही हैं। हाल ही में इंडिया की 160 साल पुरानी ग्रीव्स कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर नेक्सस को पेश किया है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब सागर के शोरूम पर भी उपलब्ध है सागर में इसकी धमाकेदार लांचिंग की गई नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने फीता काटकर इसकी लांचिंग की है बता दें कि दशहरा के मौके पर कटरा बाजार में सागर टीवी न्यूज़ के मंच से विधायक शैलेंद्र जैन ने एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि जैसे ही लांचिंग की तो तालिया की गड़गड़ाहट गूंज उठी,
एम्पीयर शोरूम के संचालक संस्कार जैन ने बताया इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 12 इंच का एलॉय व्हील भी लगाया गया है। साथ ही साथ आपको इसमें 7.0 इंच का टच स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी। जो सभी स्कूटर में आने वाला एडवांस फीचर है। नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेशन दिया गया है। एक बार बैटरी चार्ज करने पर यह 136 किलोमीटर चलेगी,
भगवानगंज में कल्पना भवन के पास मौजूद एम्पीयर शोरूम मैं पहुंच कर 10000 की डाउन पेमेंट और सभी बैंकों से आसान फाइनेंस सुविधा के साथ इस घर ले जा सकते हैं,
संस्कार ने बताया कि यह स्कूटी 45 दिन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 10 हज़ार km चलाई गई थी, वहीं इसने 2000 किलोग्राम का ट्रक भी खींचा था इसका पिकअप अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से सबसे अधिक है