किराए के मकान में रह रहे पीएचई विभाग के कर्मचारी के घर हुई लाखों की चोरी
किराए के मकान में रह रहे पीएचई विभाग के कर्मचारी के घर हुई लाखों की चोरी
एमपी के छतरपुर जिले के डाकखाने चौराहे के समीप बिजावर छतरपुर मार्ग पर अस्पताल के सामने मेन रोड पर किराए के मकान में रहने वाले पीएचई विभाग के एक कर्मचारी के घर में चाेरी की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए चोर ने पहले मैन गेट का ताला तोड़ा इसके बाद अंदर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। पीएचई विभाग में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ कर्मचारी दशहरा मनाने के लिए पन्ना जिले के गांव में अपने घर 10 तारीख को गया हुआ था। जब 13 तारीख काे बिजावर वापस आया। ताे अपने किराए के मकान में उसने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं।
और वह जब घर में अंदर गया तो गोदरेज की अलमारी का सारा सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा था। और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोर उड़ा कर ले गए चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपए कर्मचारी द्वारा बताई जा रही है। और अलमारी में रखे हुए नगद 5 हजार रुपए भी चोर ले गए कर्मचारी के अनुसार गोदरेज अलमारी की चाबी बिस्तर के तकिया के नीचे रखी हुई थी। चोर जो भी रहा हो उसने सिर्फ गोदरेज की अलमारी को ही टारगेट किया। और कमरे का सारा सामान व्यवस्थित रखा रहा। पीएचई विभाग के कर्मचारी निवास मंडल ने इसकी सूचना बिजावर थाने में पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर आकर मौका मुआयना और अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है