Sagar - यहां पुलिस के पहरे में हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, झांकिया देख कहेंगे वाह
Sagar - यहां पुलिस के पहरे में हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, झांकिया देख कहेंगे वाह
सागर जिले के गढ़ाकोटा में विजयादशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नगर में देर शाम से ही दुर्गा प्रतिमाओ कि मनमोहक झांकियां के साथ चल समारोह दुर्गा समितियों के द्वारा निकाला गया और विसर्जन कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हो गया था नगर में मान्यतानुसार सबसे पहले मां महाकाली कि प्रतिमा निकाली गई, जिसकी स्थापना 1950 से निरंतर हो रही है। मातारानी कि समितियों द्वारा अखाड़े,बाजे और डीजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से समाहरोह देर रात तक चलता रहा। वहीं प्रशासन की सक्रिय मौजूदगी में दुर्गा विसर्जन का कार्यक्रम बड़े पुल स्थित घाट पर संपन्न हुआ
यहां बता दें कि गढ़ाकोटा नगरपालिका द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बड़े पुल स्थित सुनार नदी के घाट पर पर्याप्त व्यवस्थाऐ की गई थी हाइड्रा मशीन व नाव के साथ पर्याप्त रोशनी का प्रबंध किया गया।वही विसर्जन स्थल पर तहसीलदार ऋषि गौतम,प्रभारी सीएमओ पीयूष अग्रवाल,थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे,विद्युत मंडल से ओपी अग्रवाल,के साथ राजस्व विभाग,नगर पालिका कर्मचारी एवं पुलिस विभाग थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे द्वारा चल समारोह से लेकर विसर्जन कार्यक्रम तक पूरे समय सक्रिय उपस्थिति रही।
तहसीलदार जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा पर्व के अवसर पर देवी प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है ओर विसर्जन कि व्यवस्था नगर के जो पंरागत घाट है सभी जगह पर भी की गई है मुख्य रूप से जो सबसे बड़ा विसर्जन स्थल है बड़े पुल के पास जहां प्रतिमाओं का सबसे ज्यादा विसर्जन होता है वहां पर भी व्यवस्था की गई है।