Sagar- विधायक इस्तीफा मामले में एक और कार्रवाई, थाना प्रभारी के बाद डॉक्टर को भी हटाया
Sagar- विधायक इस्तीफा मामले में एक और कार्रवाई, थाना प्रभारी के बाद डॉक्टर को भी हटाया
सागर के केसली थाने में भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया के धरने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली से हटा दिया। उन्हें शुक्रवार को बीना सिविल अस्पताल में अटैच किया गया है। इसके साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के एवज में पैसे मांगने के मामले में डॉ. दीपक दुबे पर विभागीय जांच बैठाई गई है। वहीं इसके पहले केसली थाना प्रभारी अजय बेगा थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया था,
इधर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय दल का गठन किया है। गठित दल इस मामले की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट पेश करेगा। जांच दल में डॉ. जेएस धाकड़, डॉ. जीपी आर्य और डॉ. विपिन खटीक को शामिल किया गया है।
मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया था कि बताया कि डॉक्टर दीपक दुबे ने सांप के डसने से हुई मौत के बाद मृतक धनसिंह यादव के पोते रोहित यादव से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने के एवज में पैसों की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर पीएम रिपोर्ट नॉर्मल बनाकर दी।
इस मामले में रोहित यादव ने पुलिस थाने केसली मे डॉक्टर दीपक दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर तिमोरी ने डॉक्टर दीपक दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें नोटिस का जवाब 24 घंटे में देना है।
इस मामले में ही भाजपा विधायक ने नाराज होकर इस्तीफा लिख दिया था, उसी के बाद ये कार्यवाइ की गई हैं हालांकि डॉक्टर भी अपना वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे सभी आरोप निराधार बता चुके हैं