51 लाख रुपए के नोटों से सजाया माता रानी का पंडाल बना चर्चा का केंद्र
51 लाख रुपए के नोटों से सजाया माता रानी का पंडाल बना चर्चा का केंद्र
एमपी के नरसिंहपुर में शारदे नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। माता रानी के भक्तों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर देवी के कई रूपों की स्थापना की है। विशेष रूप से बरगी में माता रानी का पंडाल चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिसे 51 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया है । हर जगह सिर्फ नोटों से सजी हुई माता की भव्य प्रतिमा आपको देखने को मिलेगी। भक्तों की श्रद्धा और भक्ति का ये अनोखा रूप यहां देखने लायक है। वहीं, नरसिंहपुर जिला मुख्यालय पर कुछ भक्तों ने अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण किया है, जिसमें माता रानी के भव्य रूप की स्थापना की गई है।
यह मंदिर भी भक्तों का बड़ा आकर्षण बना हुआ है। करेली में माता रानी के कन्या रूप की स्थापना की गई है, और भक्तों की भीड़ यहां भी देखने लायक है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा उत्सव पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। ग्राम शाहपुर में मां देवी की मूर्ति खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, क्योंकि यहां कलाकार ने डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर देवी की प्रतिमा की आंखों को पलक झपकते हुए बनाया है। जिले के हर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मां दुर्गा के इस उत्सव में चारों ओर भक्ति और उत्साह का माहौल है।