Sagar - गांव-गांव तक पहुंचा मैं भी अभिमन्यू, जानिए ये क्या है पुलिस का अभियान
Sagar - गांव-गांव तक पहुंचा मैं भी अभिमन्यू, जानिए ये क्या है पुलिस का अभियान
सागर सहित पूरे मध्यप्रदेश में मासूम बेटियों के साथ होने वली घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में पुलिस के द्वारा पूरे प्रदेश में अभियान मैं अभिमन्यू चल्या जा रहा है जिसमे पुलिस के बरिष्ठ अधिकारियों से लेकर छोटी छोटी चौकियों के प्रभारी सार्वजनिक जगहों पर जाकर गुड टच/बैड टच, सेल्फ डिफेंस, यातायात जागरुकता, सायबर अपराधों की रोकथाम की जानकारी दे रहे है, ऐसे ही सागर के सुदूर ग्रामीण अंचल में भी पुलिस के द्वारा गांव गांव स्कूल स्कूल तक पहुंचकर इन सब से जागरूक किया जा रहा है,
मालथौन थाना क्षेत्र में आने वाली नौनिया चौकी के प्रभारी राजकुमार जोराम ने बताया की भोपाल मुख्यलाय के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नोनिया के मिडिल स्कुल आये थे बच्चो से उनके भविष्य पढ़ाई लिखाई को लेकर जानकारी ली साथ ही गुड़ टच बीएड टच जानकारी से अपराधों की रोकथाम में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया