सांप को कालोनी में फेंकता हुआ सर्पमित्र कैमरे में कैद,पुलिस ने सर्पमित्र के घर मारा छापा
एमपी के शिवपुरी शहर के द्वारिकापुरी कालोनी की गली में एक बाइक सवार व्यक्ति सांप फेंकता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। सांप फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान शहर के रहने वाले सर्पमित्र राकेश रजक के रूप लोगों के द्वारा कर ली गई थी। आज इसकी शिकायत शहर के जागरूक लोगों द्वारा फिजिकल थाना में दर्ज कराई हैं। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सर्पमित्र को थाने बुलाया और उसके घर जाकर तलाशी की गई।
जानकारी के मुताबिक़ फिजिकल थाना क्षेत्र की द्वारिकापुरी कालोनी में पिछले कुछ दिनों से घरों सहित गलियों में एकाएक सांप निकलने लगे थे। रहवासी हर बार सर्प मित्रों और माधव नेशनल पार्क की टीम के द्वारा साँपों का रेस्क्यू कराते थे। कालोनी में लगातार साँपों के निकलने के चलते कालोनीवासी ने अपने घर में लगे सीसीटीवी को चेक किया था। यहां रात्रि 4 बजकर 45 मिनिट कर एक बाइक सवार आकर डिब्बे से सांप फेंकता हुआ दिखाई दिया था। जब यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तब सांप फेंकने वाले की पहचान राकेश रजक के द्वारा की गई।
लोगों का कहना हैं कि सर्पमित्र सांपों को कालोनी में छोड़कर चला जाता था। बाद में सांप पकड़ने के एवज में पैसों की मांग करता था। बता दें कि शिकायत के बाद फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने तत्काल फोनकर सर्पमित्र राकेश रजक को थाने बुला लिया था। यहां उससे पूछताछ के बाद पुलिस उसे अपने वाहन में बैठा कर खुडा बस्ती उसके घर ले गई थी।
हालांकि पुलिस को सर्पमित्र के घर एक भी सांप हाथ नहीं लगा। वहीँ सर्पमित्र राकेश रजक का कहना था कि उस रात वह द्वारिकापुरी कालोनी मरा हुआ सांप फेंककर आया था। इस मामले में फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव का कहना हैं कि सांप फेंकते का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी शिकायत भी थाने पर दर्ज कराई है। सर्पमित्र को थाने बुलाकर पूछताछ की गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।