Sagar-नवरात्रि में गरबा महोत्सव की धूम, सांस्कृतिक परिधानों में दिखी भक्ति शक्ति संस्कृति की झलक
Sagar-नवरात्रि में गरबा महोत्सव की धूम, सांस्कृतिक परिधानों में दिखी भक्ति शक्ति संस्कृति की झलक
नवरात्र के साथ सागर में गरबे और डांडिया की धूम मची हुई है, सागर के चर्चित गरबा नाइट ने इस बार मकरोनिया से भव्य उत्सव के साथ शुरुवात की है, जिसमें महिलाऐ और युवतिया, बच्चे और युवा बड़े ही उत्साह से हिस्सा लेकर अपनी भक्ति, शक्ति और सांस्कृतिक कला का परिचय दे रहे हैं. इस आयोजन का हिस्सा बनने प्रतिभागियों ने इसकी लंबे समय से तैयारी की हुई थी. इतना ही नहीं इसका हिस्सा बनने वाले प्रतिभागी पहले से ही लहंगा चुनरी से लेकर ब्यूटी पार्लर तक में अपनी बुकिंग कर देते है, और नवरात्रि में सज धजकर गरबा पंडाल में पहुंचकर आराधना कर रहे है। दीपक मेमोरियल स्कुल परिसर में भव्य पंडाल सजाया गया है,
इसमें हिस्सा लेने वाले लोग रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आये, खासकर राजस्थानी, गुजराती, बुंदेली परिधानों में तैयार होकर गरबा में शामिल होने आये, इसके साथ ही कुछ युवाओ का अलग अलग थीम पर भी नृत्य करते हुए नजर आया, .गरबा पंडालों में आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई है.
गरबा नाइट के शैलश नामदेव ने बताया दूसरे चरण की शुरुवात 6 अक्टूबर से तिलकगंज स्थित राम सरोज होटल के गार्डन से की जायेगी, गरबा एक गुजराती नृत्य है.यह नाम संस्कृत के गर्भ-द्वीप से है. गरबा नृत्य के लिए कम से कम दो सदस्यों का होना अनिवार्य होता है. इस नृत्य में डांडिया का प्रयोग किया जाता है.इस डांडिया को नृत्य करते समय आपसे में टकराकर नृत्य किया जाता है. गरबा गुजरात के सबसे प्रसिद्ध नृत्य में से एक है.नवरात्रि के समय पूरे देश में गरबा नृत्य किया जाता है.