Sagar- गजब स्कूल का Transfer होने से नाराज़ छात्र-छात्राओं ने किया चक्काजाम
Sagar- गजब स्कूल का Transfer होने से नाराज़ छात्र-छात्राओं ने किया चक्काजाम
सागर जिले के खुरई के चांदपुर गांव के हाईस्कूल के स्थानांतरण से नाराज़ छात्र छात्राओं ने नेशनल हाईवे खुरई सागर रोड पर सुमरेरी तिराहा पर चक्काजाम लगाया। मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि लखन सिंह और अधिकारी के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। जानकारी अनुसार सागर खुरई हाईवे पर सुमरेरी तिराहा पर चांदपुर गांव में स्थित स्कूल के सिलोधा स्थानांतरण से नाराज़ छात्र छात्राओं ने हाईवे पर जाम लगा दिया लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
दरअसल चांदपुर स्कूल में खिरिया, कनऊ गांव सहित आसपास के आठ गांव के 58 छात्र छात्राओं पढ़ते हैं। स्कूल स्थांतरित होने से छात्राओं को होने वाली परेशानी को लेकर सामूहिक जाम लगाया, विगत दिन पहले खुरई क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने सिलोधा के पुराने भवन में लगाने के आदेश दिए थे जिससे नाराज छात्रों ने सागर खुरई हाईवे पर जाम लगाया था मांग मांगे जाने के बाद सभी छात्र छात्राओं ने जाम ख़त्म कर दिया है।