Sagar- महिला के साथ आखिर उस रात क्या हुआ था एडिशनल एसपी ने बताया
सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में एक 80 साल की महिला के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया था पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है, गांव का ही यूवक इस घटना का आरोपी निकला है जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है, दरअसल इस ब्लाइंड मर्डर केस की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि गांव का ही एक युवक सरमन गौड़ घटना दिनांक से दिखाई नहीं दे रहा उसका फोन भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, इसके बाद परिजनों का और गांव वालों का शक उस पर गहराया ,जिसकी सूचना पुलिस को दी उसे पकड़ने के लिए 8 टीम पुलिस के द्वारा बनाई गई, दमोह कटनी सागर पथरिया रेलवे स्टेशनों पर उसकी तलाश की गई फिर वह 3 सितंबर को शाहपुर से अपने गांव पैदल जाते हुए दिखाई दिया पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया,
दरअसल 28 सितंबर की रात घर में अकेली महिला को देख गांव के सरमन गौड़ ने उसके साथ गलत काम किया जब महिला ने गांव वालों और पुलिस को उसके साथ हुई घटना को बताने का जिक्र किया तो युवक ने पत्थर उठाकर उसकी सर पर पटक दिया और फिर उसे पत्थर को एक कुएं में जाकर फेंक दिया था एडिशनल एसपी संजीव कुमार ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है