Sagar- अचानक सैकड़ो किसान पुलिस थाने क्यों पहुंचे, जानिए क्या है माजरा
सोयाबीन मूंग मक्का की कटाई का काम चल रहा है लेकिन जिन इलाकों में यह कटाई हो चुकी है वहां रवि सीजन की शुरुआत हो गई है और किसान गेहूं, चना, सरसों, मटर, मसूर की बुआई शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें डीएपी और यूरिया खाद की जरूरत है, लेकिन खाद की किल्लत पहले से ही दिखाई दे रही है। सागर जिले के देवरी में तो हालात यह हैं कि पुलिस के साए में खाद के लिए पर्चियां वितरित की जा रही हैं और किसानों को लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है,
पर्ची लेने के लिए लाइन में लगे किसानों ने बताया कि वह सुबह 6 से अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं पहले सभी किसान मंडी में थे लेकिन वहां किसी तरह के विवाद की स्थिति न बन जाए इसलिए अब थाना परिसर में आ गए हैं यहां पर लंबी लाइन लगी है और किसानों को पर्चियां वितरण की जा रही इसके बाद उन्हें खाद की बोरियां दी जाएगी
महिला किसानों ने बताया कि वे अपने घर का चौक चूल्हा छोड़कर खाद के लिए यहां थाने में आई है, अपना सारा कामकाज छोड़कर यहां खड़ी है ताकि उनके लिए खाद मिल सके क्योंकि जो छोटी-मोटी खेती है इसी को करके साल भर अपना जीवन यापन करना पड़ता है,