Sagar- नवरात्र पर अलर्ट; 1000 जवान, 460 सीसीटीवी कैमरे और 7 टीमें रखेंगी नजर, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी
सागर में नवरात्र पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। करीब 1000 पुलिस जवान, 460 सीसीटीवी कैमरे और निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी के साथ अलग-अलग 7 मोबाइल टीम माहौल पर नजर रखेंगी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। दुर्गा पंडाल व मंदिरों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई गई है। बुधवार को मोतीनगर थाने में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी को निर्देश दिए गए। दुर्गा कमेटी सदस्यों से पंडालों के आसपास कैमरे लगाने के साथ सहयोग की अपील की गई है।
सदर और शहर के मुख्य चौराहों पर लगे स्मार्ट सिटी के 250 , पुलिस के करीब 210 सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम व कमांड सेंटर पर 24 घंटे निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम प्रभारी आरकेएस चौहान ने बताया कि नवरात्र में सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में स्टाफ की ड्यूटी तय की गई है। शहर के थानों में 12 चीता मोबाइल, 12 मिनी एफआरवी व 6 एफआरवी मूवमेंट करेंगी।
डायल-100 हेल्पलाइन नंबर पर सूचना आने पर एआरवी तत्काल मौके पर पहुंचेगी। पुलिस कंट्रोल रूम व थानों में सूचना पर पुलिस की चीता मोबाइल जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंचेगी। इसके लिए पुलिस कर्मियों को अलर्ट किया गया है। थाना स्तर पर ड्यूटी चार्ट तैयार कराए गए हैं। पंडालों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। बटालियन, जेएनपीए व पीटीएस से भी अतिरिक्त पुलिस बल की मदद ली जा रही है। एडिशनल एसपी सिटी लोकेश सिन्हा, सीएसपी यश बिजौरिया, मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन, कैंट थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में नवरात्र आयोजन को लेकर ड्यूटी प्लान बनाया है।