भारत-बांग्लादेश की टीमों टी-20 मैच के लिए ग्वालियर पहुंचना शुरू
भारत-बांग्लादेश की टीमों टी-20 मैच के लिए ग्वालियर पहुंचना शुरू
मध्यप्रदेश में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। ये मैच ग्वालियर में खेला जायेगा। इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है। बांग्लादेश की टीम को सिटी सेंटर होटल रेडिसन, टीम इंडिया को होटल ऊषा किरण पैलेस में ठहराया जा रहा है ।
आज दिनभर दोनों टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से आते रहेंगे। बेंगलुरु से बुधवार सुबह 8.30 बजे दिल्ली से सुबह 11 बजे, दोपहर 1.55 बजे मुंबई से सीधे फ्लाइट ग्वालियर पहुंच रही है। जिसमे खिलाडी पहुंच रहे है। उधर शाम 4.30 बजे कानपुर से एक स्पेशल फ्लाइट आएगी। इसमें बांग्लादेश की पूरी टीम और कुछ इंडियन प्लेयर होंगे।