Sagar- कार ने बाईक को उड़ाया, दो युवक काल के गाल में समा गए
Sagar- कार ने बाईक को उड़ाया, दो युवक काल के गाल में समा गए
सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें दो लोगों की जान चली गई, चार लोग घायल है इनमें एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है सभी घायलों के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है
हादसा सागर -बीना मार्ग बेलई तिगड्डा के पास मंगलवार दोपहर को हुआ जानकारी के मुताबिक कार सागर से खुरई की ओर जा रही थी वहीं मोटरसाइकिल सवार दो लोग जरुआखेड़ा से सागर की ओर आ रहे थे तभी बेलई तिगड्डा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर मोटरसाइकिल से जा टकराई और पलट गई हादसे में मोटरसाइकिल सवार जगदीश पिता बहादुर पटेल निवासी गडौलापुरा की मौके पर मौत हो गई तो वहीं प्रकाश पिता राम प्रकाश निवासी जरुआखेड़ा गंभीर घायल हो गए
वही कार में चार लोग सवार थे जिसमें से एक की मौत हो गई तीन घायल हो गए हैं, वहीं सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सागर जिला अस्पताल भेजा गया है वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया।