बच्चे के अंदर जन्मा बच्चा,क्या होता है फीटस इन फीटू,एक्सपर्ट से जानिए | sagar tv news |
कुछ दिन पहले सागर में मेडिकल साइंस का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था, मेडिकल की भाषा में इसे फीटस इन फीटू कहा जाता है. इसमें माँ के गर्भ में पल रहे बच्चे के अंदर बच्चा होता है, यह स्थिति लाखों महिलाओं में से किसी एक में पाई जाती है. इस दुर्लभ मामले को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आज भी उठ रहे है
इस पर सागर की वरिष्ठ गायनोलॉजिस्ट, डॉक्टर नीना गिडियन ने बताया फीटस इन फीटू एक अत्यंत दुर्लभ मामला है और इसके मुख्यतः दो कारण हो सकते हैं. पहला कारण तब होता है जब एक जुड़वा भ्रूण का विकास दूसरे भ्रूण के अंदर होने लगता है. इसे फीटस इन फीटू कहा जाता है, जिसका अर्थ है बच्चे के अंदर बच्चा. दूसरा कारण इसके अंदर टेराटोमा (Teratoma) नामक ट्यूमर की उपस्थिति हो सकती है, आगे और क्या कहा सुनिए