Sagar- नवरात्र से पहले दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार, 25 फीट तक की मूर्ती तैयार की
Sagar- नवरात्र से पहले दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार, 25 फीट तक की मूर्ती तैयार की
सागर-शारदीय नवरात्र का पर्व इस बार 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, सागर नगर सहित जिले में जगह-जगह मां दुर्गा के भव्य पंडाल सजाने के लिए दुर्गा उत्सव समितियां तैयारी में जुटी हुई है, सागर नगर सहित जिले की रहली, देवरी ,बीना,बंडा, खुरई में प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कलाकार रात दिन टूटे हुए,कलाकारों को प्रतिमाएं तैयार करने के लिए अब तीन दिन का समय ही बचा है, मूर्तिकार रात दिन मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं,नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा उत्सव समितियां पांडाल तैयार करने में जोर जोर से चल रही है.
नवरात्रि में दुर्गा पंडालो में इस बार 8 से लेकर 25 फीट तक की प्रतिमाएं की स्थापना होगी, मूर्तिकार देवी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए, इस बार अधिकतर पंडालो में बड़ी देवी प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी, 8 फीट से लेकर 25 फीट तक की देवी प्रतिमाओ का निर्माण किया है, सभी देवी प्रतिमाएं मिट्टी से बनाई जा रही है, वहीं महंगाई का असर देवी प्रतिमाओं पर देखने को मिल रहा है, मिट्टी रंग, कपड़ा और कलर के दामों में बढ़ोतरी होने से प्रतिमाओं के दाम भी बढ़ गए हैं .
मूर्तिकार आशीष सेन बताया 3 तारीख से नवरात्रि शुरू हो रही है ,देवी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, हम लोगों का 6 महीने काम चलता है, महंगाई बढ़ने से मूर्तिया महंगी होती जा रही है, लोग चाहते हैं कि पहले के दाम में मूर्तियां मिले, ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी प्रतिमाएं लोग इसलिए स्थापित नहीं करते क्योंकि प्रतिमाओं महंगी होती है, इसलिए अधिकतर प्रतिमाएं शहर के लिए ही बनाई है, हम लोगों का 6 महीने ही यह काम चलता है, सरकार से मांग है कि ऐसी कोई योजनाएं बनाए जिससे मूर्तिकारों को साल भर काम मिलता रहे और जो हमारे यहां काम करने वाले लोग हैं हम उनको भी रोजगार दे सकें.