सागर बीएमसी में प्रसूता का मामला, स्वास्थ्य मंत्री से जांच कराने की मांग
सागर बीएमसी में प्रसूता का मामला, स्वास्थ्य मंत्री से जांच कराने की मांग
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रसूता की मौत मामले में परिवार वालों ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। मृतका के पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौत होने के बाद शव वेंटीलेटर पर रखकर अस्पताल प्रबंधन नाटक करता रहा। दूसरे दिन मौत होने की बात कहकर परिवार को बगैर बताए शव लेकर पोस्टमार्टम रूम पहुंच गए। वेंटीलेटर पर पत्नी को रखने के बाद परिवार वालों को उसे देखने भी नहीं दिया गया। परिवार के लोगों ने मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, गुरुवार की शाम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रसूता सुमन पति अमित पटेल उम्र 24 साल निवासी रजाखोड़ी मकरोनिया की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ। परिवार का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आकर मारपीट की। जिसके बाद प्रबंधन ने प्रसूता सुमन का शव वेंटीलेटर पर रख दिया। शुक्रवार को उसकी मौत होना बताकर शव पोस्टमार्टम रूम ले गए। लेकिन परिवार वालों को जानकारी नहीं दी। पूरे मामले को अस्पताल प्रबंधन दबाने में लगा हुआ है। पति अमित पटेल ने कहा कि जब तक पत्नी को न्याय नहीं मिलता, लड़ता रहूंगा।घटनाक्रम के लोकर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ मृतका के परिवार वाले एसपी कार्यालय पहुंचे।
जहां एसपी विकास शहवाल को घटनाक्रम की जानकारी दी और जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर उन्होंने पीएम रिपोर्ट अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम बीएमसी की जगह जिला अस्पताल में कराया गया है। डॉक्टर की पैनल ने पीएम किया है। परिवार वालों ने आरोप लगाए हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच में सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।