Sagar - पिता के श्राद्ध पटा कार्यक्रम से लौट रही थी महिला और फिर नहीं पहुंच पाई घर
Sagar - पिता के श्राद्ध पटा कार्यक्रम से लौट रही थी महिला और फिर नहीं पहुंच पाई घर
सागर जिले की खुरई में अपने पिता के श्राद्ध पटा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने बेटे के साथ बाइक पर घर लौट रही महिला की ब्रेकर पर गिरने से मौत हो गई। घटना ठाकुर बाबा रेलवे फाटक के खुरई तरफ स्थित ब्रेकर की बताई जा रही है। जहां ब्रेकर पार करते समय बाइक से गिरकर महिला की गिरने से मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार गीता पति प्रकाश कुर्मी (40) निवासी भगवान दास चंदेल वार्ड खुरई जो अपने मायके ग्राम भर्दी थाना केसली जिला सागर अपने पिता के श्राद्ध पटा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई हुई थी। श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने बेटे के साथ बाइक पर लौट रही थी कि ठाकुर बाबा रेलवे फाटक निकल कर खुरई तरफ ब्रेकर पार करते समय बाइक पर बैठी महिला अचानक से गिर गई।
महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हुई थी। महिला को खुरई सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी। खुरई देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।