सागर जिले के बंडा में एक और बड़ी घटना देखिये पूरी खबर
सागर जिले के बंडा में एक और बड़ी घटना देखिये पूरी खबर
सागर जिले के बंडा ने एक और सनसनी खेज मर्डर का मामला सामने आया है, जहां घर में घुसकर एक 80 साल की महिला के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है, घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया पुलिस सिसकुआ गांव पहुंची, जानकारी के अनुसार श्याम रानी गौंड के तीन बेटे है जिसमे दो बेटे खेत पर रहते है छोटा बेटा गांव वाले घर पर माँ के साथ रहता था, कल वह किसी काम से गया था माँ घर पर अकेली थी,
बीती रात बुजुर्ग महिला का मर्डर कर दिया गया है, अभी इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एस डी ओ पी शिखा सोनी पुलिस अमले के साथ पहुंची। साथ ही सागर से डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच गई थी। मौके से कोई चीज चोरी नहीं हुई। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।