सागर में मध्य भारत एग्रो कंपनी,बंसल ग्रुप,गीतांजली ग्रुप 5550 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगी ये कंपनियां
सागर में 27 सितंबर को हो रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बंसल ग्रुप ने 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक 5-स्टार होटल और सोलर प्लांट लगाने के लिए 1350 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही। मध्य भारत एग्रो कंपनी बंडा में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।गीतांजली ग्रुप के जेपी अग्रवाल ने कहा कि हम निवाड़ी में 3 हजार 900 करोड़ का स्टील प्लांट लगा रहे हैं। बुंदेलखंड में इन्वेस्टमेंट से 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
आने वाले समय में मेडिकल सेक्टर में भी गीतांजली ग्रुप इन्वेस्ट करेगा। इससे पहले सीएम डॉ. यादव ने कहा, सागर में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए बड़ा प्रस्ताव मिला है। सागर के बाद क्रमश: रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर भी कॉन्क्लेव करने और अच्छे परिणाम लाने के लिए कलेक्टर को पाबंद किया गया है।
कॉन्क्लेव में ओरछा-खजुराहो को डेस्टिनेशन वेडिंग और होटल इंडस्ट्री का हब बनाने का प्लान है। सागर के पुराने बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग को पुर्नजीवित करने पर भी फोकस है। छतरपुर के फर्नीचर, दमोह के चने, टीकमगढ़ के अदरक और सागर के टमाटर को देश-दुनिया में पहुंचाने की तैयारी है। सागर की ढाना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव आया है।