Parle-G बिस्किट सप्लायर के सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा,चोरी की 10 मोटरसाईकिल भी बरामद
एमपी के मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में पिछले मंगलवार को परले-जी बिस्किट सप्लायर के सेल्समैन से लूट करने वाले एक बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ा कर उसके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। उल्लेखनीय है कि नैनागढ़ रोड मुरैना निवासी कामेश अग्रवाल के ड्राइवर व दो सेल्समैन चार पहिया गाड़ी से दिमनी थाना क्षेत्र में माल बेचकर रुपए इकट्ठा कर शाम 6:30 बजे के लगभग मुरैना के लिए लौट रहे थे, तभी पीछा कर रहे तीन हथियार बंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बाइक आगे लगाते हुए गाड़ी को रोक लिया और बंदूक की नोक पर सेल्समैन के पास रखे 32 हजार रुपए लूटकर भाग निकले थे।
मुरैना ASP डॉ अरविंद ठाकुर ने बताया की पुलिस अधीक्षक समीर सौरव के निर्देशन में जिले में घटित अपराधों पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर उनका खुलासा करने के निर्देश दिए गए। जिस पर से दिमनी थाना पुलिस ने लूट के मामले में तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मामले का आज खुलासा किया है। दिमनी थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह यादव एवं उनि प्रताप लोधी को मुखबिर से सूचना मिली कि 17 सितंबर शाम को ग्राम जतवार का पुरा के पास पारले जी बिस्किट सप्लायर के साथ घटित लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक बाल अपचारी रपट का पुरा क्वारी नदी पुल के पास देखा गया है जिस पर से पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना करना स्वीकार किया गया।अपचारी के कब्जे से मौके पर ही लूटे गए मशरूका में से 10 हजार रूपये नगद जप्त किए गए और अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जप्त की गई। थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि बाल अपचारी से जब कढ़ाई के साथ पूछताछ की गई तो उसने उक्त मोटर साइकिल अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाना कोतवाली मुरैना क्षेत्र से चोरी करना बताया।
उक्त बाल अपराधी लंबे समय से अपने साथियों के साथ मुरैना एवं ग्वालियर जिले के कई थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिलें चोरी कर रहा था। बाल अपचारी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी रोहित खटीक निवासी चांदपुर को दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है, वही दोनों आरोपियों की निशान देही पर सिहोनिया थाना क्षेत्र से 8 अन्य चोरी की मोटर साइकिल जप्त की गई।