Sagar-धामोनी सड़क मार्ग पर पड़ा हुआ था एक युवक फिर पहुंच गया अस्पताल
Sagar-धामोनी सड़क मार्ग पर पड़ा हुआ था एक युवक फिर पहुंच गया अस्पताल
सागर जिले के खुरई के बरोदिया कलां-धामोनी मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। मालथौन थाना क्षेत्र की नोनिया पुलिस चौकी के दरी तिराहे के पास बाइक सवार युवक सुरेन्द्र पिता उत्तम यादव निवासी बीकोर खुर्द सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। मौके पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध न होने कारण पुलिस की मदद से अस्पताल की अतिरिक्त एम्बुलेंस से युवक को सागर पहुंचाया गया। मालथौन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि नोनिया पुलिस से जानकारी मिली थी कि एक युवक सड़क पर घायल अवस्था मे पड़ा है। जिसे डायल 100 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल को सागर रेफर कर दिया गया है।