व्हीलचेयर से आखिर क्यों पहुंचना पड़ा इस सफाईकर्मी को कलेक्टर से बीएमओ की शिकायत करने देखिये
एमपी के बैतूल जिले के मुलताई अस्पताल परिसर में बीएमओ डॉ पंचम सिंह एक सफाईकर्मी को फोन पर गंदी-गंदी गालियां देते नजर आ रहे है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं व्हीलचेयर से पहुंचे कर्मचारियों ने बैतूल कलेक्टर से शिकायत कर बीएमओ पर कार्रवाई की मांग की है। दरहसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में पदस्थ सफाईकर्मी लिविस कसारे दुर्घटना में घायल हो गया था।
इसलिए पोस्टमार्टम करने नहीं पहुंचा। उनसे अस्पताल पहुंचकर बीएमओ को स्थिति से अवगत कराया। तब भी बीएमओ के द्वारा उसे टॉर्चर किया गया। और नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। जिसके बाद सफाईकर्मी ने जैसे तैसे पोस्टमार्टम किया। घटना के बाद पीड़ित सफाईकर्मी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
सफाईकर्मी के अनुसार मुलताई बीएमओ डॉ पंचम सिंह आए दिन अधीनस्थ स्टाफ से इसी तरह गालीगलौज करते हैं। वहीं इस मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चुप्पी साधते हुए पल्ला झाड़ लिया। सफाईकर्मी से बदसलूकी होने से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। वे बीएमओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।