Sagar-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बरसे बदरा,अगले तीन दिन ऐसे ही रहेगा मौसम | sagar tv news |
मानसून की विदाई होते-होते बेदर सिस्टम एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिसके चलते सागर के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में बुधवार की दोपहर को बारिश हुई सुबह से तेज धूप निकली थी पिछले दो-तीन दिन से भी लोग गर्मी की वजह से बेचैन थे लेकिन एकाएक मौसम बदला बादल छाए, और बारिश होने से उमस से राहत मिली,
मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) के असर से अगले तीन दिन तेज बारिश का दौर बना रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है। इस वजह से 25, 26 और 27 सितंबर को तेज बारिश का दौर बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव हो गया है। इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर चलेगा। भोपाल में भी दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है
लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी होने से मंगलवार से प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया, जो बुधवार को भी जारी रहा पिछले इस हफ्ते से लगातार तापमान 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ है इसलिए बुधवार को 24 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया था लेकिन इसके बाद से एक हफ्ते में करीब 8 डिग्री तापमान में उछाल आया और 32 डिग्री से ऊपर चल रहा है लेकिन बारिश होने से फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है