12 फीट का लंबा अजगर,देख ग्रामीण और वन विभाग ने किया रेस्क्यू और फिर | sagar tv news |
एमपी के मुरैना के जौरा क्षेत्र के ककरधा गांव में एक 12 फीट लंबा अजगर निकल आया। जैसे ही अजगर निकला गांव वालों की नजर उस पर पड़ गई। नजर पड़ते ही गांव में हल्ला हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने वन विभाग की टीम बुलाई तथा वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। यह घटना मंगलवार सुबह की है।अजगर की लंबाई लगभग 12 फीट थी। इतने विशाल अजगर को देखकर गांव वाले डर गए।
उसका मोटा पेट देखकर गांव वालों ने वन विभाग की टीम को बताया कि अजगर ने एक सियार को निगल लिया है। जैसे ही सूचना जौरा थाना पुलिस को लगी पुलिस ने वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय को खबर की।विनोद उपाध्याय अपनी टीम के साथ में ककरधा गांव पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा कि गांव में भीड़ जमा है। एक अजगर झाड़ियां के पीछे छिपा हुआ है। उन्होंने उसका रेस्क्यू करना शुरू किया तो पता लगा कि अजगर लगभग 12 फीट लंबा है।
रेस्क्यू करने वाले दल ने सबसे पहले अजगर का लकड़ी के सहारे मुंह दबाया। उसके बाद उसके रस्सी बांधी। रस्सी बांधने के बाद उसको खींचकर बीच खेत में ले गए। वहां जाकर उसका मुंह बंद किया तथा रस्सी के सहारे बांधकर उसकी रेस्क्यू कर जंगल की तरफ ले गए। अजगर का रेस्क्यू करने के दौरान गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में गांव वाले जमा हो गए।
गांव वालों की मदद से ही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। वही विनोद उपाध्याय, डिप्टी रेंजर, जौरा, मुरैना ने बतया की गांव वालों की मदद से हमने रेस्क्यू किया है। पुलिस थाने के आरक्षक जेसीबी मशीन मंगा रहे थे लेकिन वह जब तक आती तब तक हम रेस्क्यू कर चुके थे।