Sagar-काश मुख्यमंत्री मोहन यादव हर महीने आते रहें...तो सालों से अटके काम भी निपटते जाएंगे
सागर के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी कार्यप्रणाली से यह साबित कर दिया है कि उनकी रुचि सागर की आमजनता को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के प्रति नहीं हैं। मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी 27 सितम्बर को सागर के प्रवास पर आ रहे हैं जिसके चलते अब जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के अधिकारी शहर की सड़कों की मरम्मत बदरंग हो चुके रोड डिवाइडरों की पुताई
मुख्यमंत्री को महिमामंडित करते आकर्षक पोस्टर लगाने, डिवाइडरों के बीच लगे पौधों की ठीक तरह तरह से कटिंग कर उन्हें सुंदर बनाने, जैसी गतिविधियों में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। वर्षा काल के पिछले 4 महीनों के दौरान शहर में जनसुविधाओं के मामले में जो दुर्दशा हुई है। वह जनता से छिपी नहीं हैं लेकिन इस अवधि में अधिकारियों ने सड़कों की मरम्मत और सफाई तो दूर गड्ढे भरवाने तक की जरूरत नहीं समझी। अधिकतम कष्ट भुगत चुकी जनता के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव का अब सागर आगमन राहत प्रदान करने वाला है।
सड़कों की मरम्मत सौंदर्याकरण व अन्य कार्य होने से जनता को भी राहत मिलेगी। हालांकि इन कार्यों के नाम पर लाखों रुपये के बिल लगाकर अधिकारी व ठेकेदार अपनी जेबें भी भरेंगे। फिर भी अपेक्षा यही है कि काश मुख्यमंत्री मोहन यादव हर माह सागर आते रहें। जो काम महीनों से अधूरे पड़े थे वह दिन तो छोड़िए घंटे के हिसाब से ठीक हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद फिर वही सवाल है कि इतनी जल्दबाजी में जो काम चल रहा है उसमें गुणवत्ता का कितना ध्यान रखा जा रहा हैं