सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल फायर सेफ्टी सिस्टम फेल, आग बुझाने में लगे ढाई घंटे और 22 लॉरी पानी
सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल फायर सेफ्टी सिस्टम फेल, आग बुझाने में लगे ढाई घंटे और 22 लॉरी पानी
सागर के खुरई रोड स्थित भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई। जब तक प्रबंधन बुझाने की तैयारी कर पाता आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के लिए न केवल आसपास मौजूद पेड़ों को छांटना पड़ा। बल्कि कई शेड तोड़ने पड़े। तब जाकर ढाई घंटे की मशक्कत और 22 लॉरी पानी खर्च करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शुक्र है कि इस आग में जनहानि नहीं हुई, मेडिकल का सामान और स्टोर के आसपास खड़े दर्जन भर दो पहिया वाहन ही जाते हैं।
शाम करीब 5:45 बजे आग लगना शुरू हुई। परिसर में भीड़भाड़ होने के कारण किसी का ध्यान नहीं गया। आग बढ़ती चाली गई। जब तक प्रबंधन को सूचना मिलती, बुराने को तैयारी होती तब तक आग भीषण हो गई। आग बेकाबू होती देख मरीजों में भगदड़ मच गई। प्रबंधन ने बुझाने के लिए छोटे अग्निशामक का प्रयोग किया। शाम करीब 5:30 बजे से नगर निगम, कैट, मकरोनिया तथा बिलहरा से फायर लॉरी आई। आग कुछ समय के लिए शांत हुई, लेकिन शाम करीब 7 बजे फिर भड़क गई।
प्रत्यक्षदर्शी शैलेंद्र ने बताया कि शाम के 6 करीब बज रहे थे। में डॉक्टर से चैकअप कराने के बाद दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर पहुंचा। इसी बीच आवाज आई कि आग लग गई। कुछ ही देर बाद विस्फोट हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव कार्य शुरू होते भयावह ही चुकी थी। प्रबंधन के लोगों ने पानी डाला, फम्पर चलाए। लेकिन आग बुरी तरह से फैल चुकी थी। अस्पताल में मौजूद मरीज और परिजन ने भी आग बुझाने में मदद की, क्योंकि उनको वाठों में भर्ती मरीजों की चिंता थी। लेकिन आग और बढ़ती चली गई।