Sagar - स्मार्ट सिटी का घटिया निर्माण, चकराघाट पर धंसी ईंट से भरी ट्रॉली, उखड़ीं फर्शिंयां
सागर में ऊपर से चकाचक दिखने वाले स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य अंदर से खोखले हैं। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के गुणवत्ताहीन होने के आरोप तो शुरूआत से ही लग रहे हैं, लेकिन सोमवार को इस घटिया काम का नजीर भी चकराघाट पर देखने को मिल गया। कोतवाली के पास एक ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली घाट पर उतरी और वहां बिछाई गई फर्शिंयां धंस गईं। इसके बाद घाट पर ही ईंटें खाली करके ट्रैक्टर-ट्रॉली को लौटाना पड़ा। अब हाथ ठेले से यह ईंटें ढोने का काम चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जेएनपीए (जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी) के पिछले हिस्से में नजरबाग की तरफ एक दीवार का काम चल रहा है। जहां पर ईंट ले जाने के लिए ठेकेदार ने शॉर्टकट अपनाया और चकराघाट पर जहां गंगा आरती हुई थीं वहां ट्रैक्टर उतार दिया। वह पाथवे से सीधे जेएनपीए के पीछे ईंट ले जा रहे थे, लेकिन कुछ दूरी पर ही ट्रॉली का पहिया धंस गया और वहां बिछी फर्सिंयां उखड़ गईं। इससे स्पष्ट है कि ऊपरी तौर पर सुंदर दिखने वाले इस काम को करने के पहले बेस मजबूती से तैयार ही नहीं किया गया। इस मामले में घाट पर ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने वाले की भी गलती है जो पाथवे को सड़क के रूप में उपयोग करना चाहता था।